JOKES



  • भविष्य की कल्पना बीते कल के सपनों से बेहतर होती है!
    अर्थात-कल के हैंगोवर के बारे में सोचने से अच्छा है, आज कहाँ और किस के साथ पीनी है यह सोचो!


  • संता ने पढ़ा, `बिल गेट्स के माइक्रोसोफ्ट ने स्काइप 4.5 करोड़ में खरीदी`!
    संता: इन्टरनेट से फ्री में तो डाऊनलोड होता है, फालतू में पैसे दिये!


  • श्री रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आयेगा;
    अन्ना रहेगा भूखा प्यासा, कसब बिरयानी खायेगा!


  • मेरी हर खता को माफ़ कर देना, ये सोच कर दोस्तों..
    .
    .
    कि
    .
    .
    .
    तुम कौन से शरीफ हो!


  • अगर औरत चार दिन घर में न रहे तो घर की क्या हालत होती है, यह कांग्रेस से पूछो!


  • संता को 1000 का नोट मीला जिस पर लिखा था, `हैप्पी न्यू इयर`! उसने अपनी जेब से 1000 का नोट निकाला, उस पर `सेम टू यू` लिखा और वहीँ रख कर चला गया! 


  •  


  •  




  • लव मैरिज का मतलब अपनी गर्ल फ्रेंड को अपनी वाइफ बनाना!
    अर्रेंज मैरिज का मतलब
    सोचो
    सोचो
    सोचो
    किसी दूसरे की गर्ल फ्रेंड को अपनी वाइफ बनाना!
    रिश्ता वही सोच नई!


  • क्या भारत सरकार तब 'लोक पाल बील' लागू करेगी, जब अन्ना अन्न्शन करते-करते गन्ना बन के रह जायेगें?


  • भारत सरकार की अभी से हालत इतनी ख़राब है; सोचो अगर 'अन्ना हजारे' का नाम 'अन्ना लाखों' होता, तो?


  • एक कंजूस की शादी में बार बार पानी पेश किया जा रहा था!
    संता भूख से बेहाल होकर चिल्लाया: भाई बिरयानी मिलेगी क्या? पानी गले में अटक गया है!


  • मैंने अन्ना हजारे से पूछा: कफ़न में जेब क्यों नहीं होती?
    अन्ना ने जवाब दिया: बेटा क्योंकि मौत रिश्वत से टाली नहीं जा सकती!


  • बॉस: जब मैंने तुम्हें काम से निकाला तबसे तुम रोज़ मेरे घर के सामने पोटी क्यों करते हो?
    संता: आपको ये बताने के लिये कि मैं भूखा नहीं मर रहा हूँ! 


  •  


  •  


  •  


  •  




  • पप्पू: पापा मेकडोनाल्ड्स चलें?
    संता: बेटा चलते है, पहले मेकडोनाल्ड्स के स्पेलिंग बता!
    पप्पू (थोड़ी देर सोच कर): पापा `के एफ सी` चलते हैं!


  • पप्पू: पापा मेकडोनाल्ड्स चलें?
    संता: बेटा चलते है, पहले मेकडोनाल्ड्स के स्पेलिंग बता!
    पप्पू (थोड़ी देर सोच कर): पापा `के एफ सी` चलते हैं!


  • डाक्टर: ये सिरप 2 चम्मच सुबह, 2 चम्मच दोपहर, 2 चम्मच रात को 3 दिन तक लेने है!
    पठान: अपना दवाई अपने पास रखो, हमारा घर में इतना चम्मच नहीं है!


  • ये जोक पढ़ोगे तो हंसते-हसते मर जाओगे! इसलिये भेजा ही नहीं, अगर आपको कुछ हो गया तो?
    आप मेरे दोस्त हो, मैं ध्यान नहीं रखूँगा तो कौन रखेगा? बताना जरा!


  • उमीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे!
    राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे!
    महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की!
    दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे!


  • पठान (डाक्टर से): दूध पीने से रंग गोरा होता है क्या?
    डाक्टर: हाँ, दूध में कैल्शियम होता है इसलिये!
    पठान: अच्छा तो फिर भैंस का बच्चा क्यों काला है? 


  •  


  •  


  •  


  •  


  •  


  •  


  •  


  •  


  •  


  •  


  •  


  •  




  • संता (खाना खाते हुये): तुम पहले से ज्यादा सुंदर हो गई हो!
    जीतो: तुम्हें ऐसा क्यों लगा?
    संता: तुझे देख कर आज कल रोटियाँ भी जल रही है!


  • जब बारिश होती है, तुम याद आते हो!
    जब काली घटा छाए, तुम याद आते हो!
    जब भीगते हैं हम, तो तुम याद आते हो!
    बताओ, तुम मेरी छतरी कब वापिस करोगे!


  • एक पठान अंगूर बेच रहा था मगर कह रहा था, आलू ले लो, आलू!
    एक आदमी: खान साहब, ये तो अंगूर हैं!
    पठान: चुप हो जाओ, वरना मखियाँ आ जाएँगी!


  • किसी ने पूछा: तुम अपने दोस्तों को इतने सारे मैसेज क्यों करते हो, वो तो तुम्हें एक भी मैसेज नहीं करते!
    मैंने कहा: मुझे दोस्त चाहिये, मैसेज नहीं!


  • टीचर: लोफर और ऑफर में क्या फर्क है?
    स्टूडेंट: बहुत आसान है, लड़का 'आई लव यू' बोले तो लोफर और लड़की 'आई लव यू' बोले तो ऑफर!
  •